Gold Silver

अवैध नशीले पदार्थ और पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो और अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। घटना हनुमानगढ़ के टाउन पुलिस थाना क्षेत्र की हैं। जहां पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुसर के नजदीक एक युवक को अवैध पिस्तौल, 7 कारतूस सहित 12 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। सीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि टाउन चक 12 निवासी रहमत अली पुत्र बाबू खान को गिरफ्तार करके एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट का मामला किया गया है। ख़ास बात यह है कि धानमंडी में 5 जनवरी को पेस्टीसाइड की दुकान के पास हुई फायरिंग के मामले पुलिस आरोपी रहमत अली को तलाश कर रही थी। मामले की जांच अब जंक्शन पुलिस करेगी। इस कार्रवाई में एएसआई कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, सरजीत सिंह, नरेश कुमार, जगदीश प्रसाद, राकेश रमाणा, कांस्टेबल राकेश कुमार, मानसिंह, नंदराम शामिल थे।

Join Whatsapp 26