
घर का पता बदल कर छिपता रहा,अब आया पुलिस की पकड़ में






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थानों में फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जामसर पुलिस दो साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोचा है। वहीं बज्जू पुलिस द्वारा पकड़ा वारंटी बाल अपचारी होने के कारण उसे निरूद्ध किया गया है।
जामसर पुलिस के अनुसार आबकारी अधिनियम मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी चूरू के छापर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वारंटी ने अपना पूर्व का पता बदल लिया था व वर्तमान में बानासर गांव में निवास कर रहा था। जहां हैड कांस्टेबल श्यामलाल व कांस्टेबल अजय के प्रयास से वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इसी तरह बज्जू पुलिस द्वारा एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को निरूद्ध करने की कार्रवाई की गई जो कि बाल अपचारी है। यह बाल अपचारी एक साल तीन माह से फरार चल रहा था। जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।


