
सुबह बंदूक की नोक पर लूटा 16 लाख रुपये का सोना,घंटों में पुलिस ने तीन को दबोचा






खुलासा न्यूज,चूरू। संभाग के चूरू जिले के सरदारशहर में सुबह 4:30 बजे एक बड़ी लूट की वारदात हुई। यहां एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर 16 लाख रुपए का सोना लूट लिया गया। वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया। हालांकि, वारदात के बाद तुरंत एक्टिव पुलिस ने कुछ ही देर में बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। इसी दौरान बदमाशों को पीछा कर पकड़ लिया गया। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मामला कच्चा बस स्टैंड का है। जहां 16 लाख की ज्वेलरी बस से कूरियर के जरिए सरदारशहर पहुंची थी। जिसे शहर की ज्वैलर द्वारा ऑर्डर किया गया था। उनकी कंपनी का कर्मचारी संजय ज्वैलरी को रिसीव करने बस स्टैंड गया था। ज्वैलरी रिसीव करने के बाद रास्ते में बुलेट बाइक पर सवार तीन लोग पिस्तौल दिखाकर संजय से ज्वेलरी का थैला छीनकर फरार हो गए। पीडि़त ने तुरंत पुलिस थाने में सूचना दी। थाने के सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। बाइक सवार तीनों युवकों के भागने की तरफ पुलिस की टीम जीप लेकर रवाना हुई। तारानगर रोड पर एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग गाजुसर गांव की तरफ गए हैं। जिस पर पुलिस गाजूसर की तरफ गई और लोकेशन थाना अधिकारी सतीश कुमार को बताई। थाना अधिकारी ने तुरंत पुलिस की दो टीमें रवाना की। पुलिस की टीम ने गाजूसर पहुंचकर बुलेट मोटरसाइकिल का पता किया। इस दौरान लुटेरों के गांव की रोही की तरफ जाने की जानकारी मिली। लुटेरों ने पुलिस गाड़ी को पीछा करते देख मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल ही भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए मौके पर ही आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से लूट का सामान सहित एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी मिले। इस दौरान एक आरोपी वहां से भाग गया।
तीन बदमाश गिरफ्तार
पकड़े गए दोनों आरोपियों में मोहित उर्फ गुरु (22), बाबूलाल (21) शामिल है। वहीं, तीसरे लुटेरे मोहनलाल (26) को हेड कांस्टेबल संजय कुमार की टीम ने श्री डूंगरगढ़ की तरफ जा रही बस से पकडऩे में सफलता हासिल की।
वहीं थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि इस लूट में तीनों आरोपियों के तार श्री डूंगरगढ़, सुजानगढ़, घड़साना सहित अनेक स्थानों के अपराधियों से तार जुड़े हुए हैं। अभी पुलिस गहन पूछताछ करने में जुटी है। अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य गिरोह के तार जुड़े होने की जानकारी लेने में जुट गई है।


