ऊर्जा प्राप्ति के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करें: तोलाराम जाखड़

ऊर्जा प्राप्ति के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करें: तोलाराम जाखड़

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका परिसर में हरियालो श्री डूंगरगढ़ अभियान के तहत भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ तथा उनकी टीम ने पौधरोपण किया तथा समस्त नगर पालिका स्टाफ से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए तथा पर्यावरण बचाए । इस कार्यक्रम में विनोद गिरी गुसाईं ,नारायण मोट (चैयरमैन), सावरमल सोनी ,मालाराम सायच, मनीष सायच, निशा सारस्वत, लक्ष्मी सुथार, यशोदा सिद्ध, रवि शंकर आसोपा,अनमोल मोदी जमील बहलीम, रमाकांत झंवर तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान भाजपा नेता जाखड़ ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा प्राप्ति के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।

Join Whatsapp 26