
हठधर्मिता से बाज आएं सरकार,मनमानी की तो कर देंगे रेल संचालन ठप्प






खुलासा न्यूज,बीकानेर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष कॉ अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष बने के बाद प्रथम बार हनुमानगढ़ से भटिंडा के सेक्शन का दौरा किया। इस दौरान हनुमानगढ़ पहुँचने के बाद सभी रेल कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत किया। व्यास ने अल सुबह ही हनुमानगढ़ से भटिंडा के बीच प्रत्येक गैंग,गेट समपार,स्टेशनों, अन्य कार्यालयों का किया। निरीक्षण ओर कर्मचारियों के बीच जाकर जाना उनकी समस्याओं को सुना। कर्मचारियों के बीच सुनी समस्यों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की ओर उनकी आ रही समस्याओं को यथाशीघ्र ही हल करने का कहा। कर्मचारियों के बीच पहुंचकर जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने एआईआरएफ के द्वारा सरकार के उठाये हुए कर्मचारी विरोधी नीतियों से अवगत करवाया ओर आने वाले समय ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए एआईआरएफ के महासचिव कॉ शिव गोपाल मिश्रा के द्वारा किये जा रहे कार्य से भी अवगत करवाया। कर्मचारियों से कहा सरकार अपनी हठधर्मिता से अगर बाज नहीं आई और रेल निजीकरण का हमारे मंडल से संचालन हुआ तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन इसके संचालन के विरोध में प्रदर्शन करेगी और संचालन को नहीं होने देगी। इस निरीक्षण में गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव ,पवन कुमार,हनुमानगढ़ के शाखा सचिव सुभाष मीणा, संदीप जाखड़, चंदन कुमार अन्य साथी मौजूद रहे। ये निरक्षण हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन,रेलवे कॉलोनी, सभी समपार , गैंग ,माणकसर, सांगरिया, मंडीडाबली, भटिंडा आदि का किया ।


