
कालूवाला माइनर में कटाव से लाखों लीटर पानी बर्बाद, किसानों को नुकसान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला में 61 हेड से निकलने वाला 2 कालूवाला माइनर शनिवार तड़के टूट गया। ऐसे में न सिर्फ किसानों की फसल का लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया बल्कि आगे भी पानी नहीं मिलने की स्थिति बन गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10-15 फीट कटाव आया है। नहर टूटने से किसानों की सिंचाई पानी की अगली बारियां शायद नहीं मिले। सुबह 5 बजे टूटे माइनर कि सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कोई नहीं आया। 3 घण्टे बाद किसानों ने ही कटाव को बांधने का प्रयास किया। घटना के घंटे बाद भी सिंचाई विभाग का एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा। मौके पर हालात ये थे कि नहर के पास कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया। कई खेत व घर हुए जलमग्न हो गये। लोगों ने जैसे तैसे अपना सामान सुरक्षित किया। खाजूवाला एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल बाद में मौके पर पहुंचे।


