
बस-ट्रेनों में लगेज से करता था जेवरात पार,आया पुलिस की पकड़ में






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बसों व ट्रेनों में यात्रियों के ब्रीफकेस एवं बैग में से सोने,चांदी के जेवरात व नकदी पार करने के प्रकरण में पिछले चार साल से फरार चल रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस थाना कालू की टीम ने स्थाई वारंटी कोमल सिंह को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जयकुमार ने बताया कि 31 जनवरी तक वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत 40 वर्षीय हाथरस यूपी के निवासी कोमल सिंह को मिर्जापुर पुलिस थाना इलाके के हाथरस जंक्शन से गिरफ्तार किया। इस टीम में हैड कानि सुरेश कुमार,कानि बालूराम,श्रवणदास भी शामिल रहे।


