Gold Silver

अर्नब की चैट से बीकानेर में भी आया तूफान,प्रदर्शन कर जांच की गुहार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। टीवी रिपोर्टर अर्नब गोस्वामी का चैट मामला अब तूल पकडऩे लगा है। इसको लेकर देशभर में कांग्रेसजन प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीकानेर में भी कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे मदनगोपाल मेघवाल की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम इस मामले की व्यापक व निष्पक्ष जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति बनाने का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि टीवी के एडिटर इन चीफ अर्बन गोस्वामी व बीएआरसी के पूर्व सी.ई.ओ. पार्थो दास गुप्ता के बीच हुई चैट के जो दस्तावेज मुम्बई पुलिस ने टी.आर.पी. घोटाला मामले में न्यायालय में दाखिल अपनी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में सैन्य गतिविधियों से सम्बंधित बेहद गोपनीय तथ्यों का जिक्र किया है। डी.टी.एच. फ्री टू एयर सेवा के गैर कानूनी उपयोग में सूचना प्रसारण मंत्रालय की संलिप्तता का जिक्र होना सरकार व कुछ मीडिया घरानों के नापाक गठजोड़ की आशंका को जन्म देता है।अर्नब का अपराध उसे तो सजा का पात्र बनाता ही है साथ ही इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की जरूरत को भी रेखांकित करता है। क्योंकि कथित चैट में प्रधानमंत्री सहित कई और मंत्रियों का जिक्र किया जाना बेहद गम्भीर विषय है।अत: लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों में जन-आस्था की रक्षा के लिए इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाया जाना नैतिक व संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन हेतु एक आवश्यक कदम है।ज्ञापन में मामले की जांच हेतु संसदीय समिति का गठन करने हेतु केंद्र सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन में पार्षद आनन्द सिंह सोढ़ा,अंजना खत्री, मनोज नायक, प्रफुल्ल हाटीला,वसीम फिरोज अब्बासी,पूर्व पाषर्द हजारीमल देवड़ा,आजम अली कायमखानी,राहुल जादूसंगत,भीखाराम मेघवाल, ताहिर हुसैन,अब्दुल रहमान लोदरा,टीकूराम मेघवंशी,बाबूलाल,मिलन गहलोत,किशन तंवर,मुरली पन्नू,मघाराम भाटी सहित आदि शामिल हुए।

Join Whatsapp 26