
झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की देते थे धमकी,अब आएं गिरफ्त में





खुलासा न्यूज,बीकानेर। दुष्कर्म और चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर चार लाख रूपये की एठने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। देशनोक पुलिस ने इस मामले में बरसिंहसर निवासी मामराज मेघवाल व श्रवण कुमार जाट को हिरासत में लिया है। देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह के अनुसार 13 जनवरी को बरसिंहसर निवासी भैराजाराम जाट ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि दो माह पूर्व श्रवण गोदारा व मामराज के साथ शराब पी थी। फिर श्रवण गोदारा ने मुझे बार बार फोन करके डराया धमकाया कि तू हमें चार लाख रूपये दे। नहीं तो मामराज की पत्नी तेरे खिलाफ दुष्कर्म,एससी-एसटी व चोरी का झूठा मुकदमा करवा देंगे और मैं इसमें गवाही दूंगा। जिस पर भैराजाराम ने चार लाख रूपये दे दिए। उसके बाद भी दोनों ने फिर से फोन करके एक लाख रूपये और मांग रहे है। ऐसा न करने पर मुकदमें की बात कह रहे है। जिस पर अनुसंधान किया गया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


