Gold Silver

बीकानेर की पूर्वा श्रीमाली राष्ट्रीय स्तर के बाल रिव्यू में कीनोट स्पीकर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। सूरत की श्री वशिष्ठ विद्यालय की ओर से पहली बार नई शिक्षा नीति पर विद्यार्थियों के विचार जानने के लिए “बाल रिव्यू-एनईपी 2020” का आयोजन 26 जनवरी को ऑनलाइन के माध्यम से करने जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान से बीकानेर की सोफिया स्कूल की कक्षा 5 वी में पढऩे वाली पूर्वा श्रीमाली कीनोट स्पीकर के रूप में भागीदारी कर अपने विचार रखेगी।आयोजन सचिव सुनीता जुनेजा ने बताया कि इस आयोजन में देशभर से 6 से 14 साल तक के बच्चे भाग लेंगे। उन्होंने ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जो नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों पर लागू की जाएगी उस पर विद्यार्थियों के क्या विचार है। इसमें भागीदारी करने वालो को एक निश्चित समय में अपनी बात रखनी होगी। राजस्थान से बीकानेर की पूर्वा श्रीमाली इसमें भागीदारी करेगी।

Join Whatsapp 26