
महिलाओं ने एसपी व पारीक का किया स्वागत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विप्र फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ का एक शिष्टमंडल ने पहले बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा व विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दीपक पारीक से अलग-अलग भेंटकर उनका स्वागत किया। विप्र फाउंडेशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना आचार्य,प्रदेश महामंत्री आशा पारीक की अगुवाई ने महिला प्रकोष्ठ ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर आचार्य ने बताया कि दोनों जनों को महिला प्रकोष्ठ की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान सुनीता पारीक,अरुणा चूरा,मधु शर्मा,रेनू जोशी,गीता ब्यास,अनुराधा आचार्य,दामिनी आचार्य आदि महिलाओं ने एसपी और दीपक पारीक को बधाई दी।


