Gold Silver

प्रतियोगी परीक्षा का टारगेट एचीव करना है तो आएं अभिप्रेरणा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अभिप्रेरणा में रीट व एस आई के नये बैच आरम्भ,बीकानेर राजस्थान की प्रतिष्ठित संस्था अभिप्रेरणा में 20 जनवरी से रीट पी एस आई,आर ए एस,सहायक आचार्य आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के टारगेट एवं नार्मल बैच आरंभ हो गये हैं संस्थान के निदेशक यशपाल सिंह शेखावत ने बताया कि इन सभी बैचेज् के लिए राज्य के ख्यातिप्राप्त व विगत भर्ती परीक्षाओं में सर्वाधिक सलेक्शन देने वाले फैकल्टी पैनल को यहाँ स्थायी रूप से नियुक्त किया गया है शिक्षा मनोविज्ञान व शिक्षण विधियों के लिए डॉ मंगल सर(जयपुर), राजनीति विज्ञान के लिए डॉ कुलदीप सिंह शेखावत (जे एन यू ,दिल्ली), इतिहास के लिए मनीष राज सर(जयपुर) संस्कृत के लिए प्रख्यात शिक्षाविद् आचार्य ओ पी गुप्ता (जयपुर), हिंदी के लिए प्रसिद्ध लेखक एवं प्रवक्ता डॉ अशोक स्वामी, फिजिक्स के लिए शरद गुप्ता सर,जीव विज्ञान के लिए मोहन सर एवं हुमा मैडम, गणित के लिए वी पी मिश्रा सर, अंग्रेजी के लिए अजीत बीठू एवं वसीम सर,भूगोल विषय के लिए डॉ विजय सिहाग सर, राजस्थान भूगोल एवं कला संस्कृति के लिए होशियार जी सर विद्यार्थियों का फुल टाइम मार्गदर्शन करेंगे। राजस्थान पुलिस एस आई के स्पेशल टारगेट बैच होशियार जी सर के मार्गदर्शन में आरम्भ किये जा रहे हैं। कोरोना काल व कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए इन सभी बैचेज् में प्रवेश सीमित मात्रा में पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर ही दिए जा रहे हैं। इक्कीस व बाईस तारीख तक एडमिशन लेने पर फीस में विशेष छूट दी जा रही है अत: ऑफर का लाभ लेने के लिए आज ही संपर्क करें अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्थान के मोबाइल नंबर 9929975863, 9929975837 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp 26