Gold Silver

अब आपातकाल स्थिति में नहीं जाना पड़ेगा शहर से बाहर

वरदान अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का शुंभारम
खुलासा न्यूज,बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा से औत-प्रौत वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंटर जेएनवी सेक्टर प्रथम बीकानेर में आज को क्रिटिकल केयर यूनिट/आईसीयू का उदघाटन श्री पुनरासर बालाजी धाम के मुख्य उपासक रतनलाल बोथरा द्वारा किया गया। वरदान हॉस्पीटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि अब लोगों को आपातकालीन स्थिति में जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। अब वरदान हॉस्पीटल में इन्टेनसिव केयर के स्पेशिलिस्ट डॉ विनोद असवाल अपनी सेवाये देगे एवं आईसीयू में डॉ अविरल अपनी सेवाये देगी। डॉ असवाल ने बताया कि अब वरदान हॉस्पीटल में सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर युक्त बाईपेप सहित सुसजित आईसीयू सेवाएं चालू है। इस अवसर पर बीकानेर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26