
लड़की को घर के बाहर से उठा ले गए थे बदमाश, सुनसान जगह पर दिया वारदात को अंजाम






हनुमानगढ़। जिले के नोहर में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसमें सोनड़ी गांव के दो युवकों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग का मेडिकल भी करवाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने सोनड़ी गांव के धोलू और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पिता ने बताया कि 15 साल की उनकी बेटी 19 जनवरी की रात 10 बजे घर के बाहर शौच के लिए गई थी। इस दौरान दोनों आरोपी युवक उसे मुंह में कपड़ा ठूंसकर उठा ले गए। इसके बाद सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया और देर रात करीब 2 बजे वापस घर के बाहर फेंककर भाग गए।
पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज
हनुमानगढ़ पुलिस ने पिता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच नोहर के डिप्टी एसपी को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही, पीडि़ता का बयान लिया जाएगा। इसके अलावा, आरोपियों की कॉल डिटेल्स भी निकलवाई गई है।


