Gold Silver

परिवार को गुमराह करने के लिए पत्नी ने रची एक्सीडेंट में मौत की कहानी, अंतिम संस्कार से पहले हुई गिरफ्तार

जयपुर। घरेलू कहासुनी में सोमवार को गुस्साई महिला ने नशे में धुत अपने पति की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शातिराना तरीके से पत्नी ने पूरी वारदात को छिपाने की कोशिश की। उसने गांव में मौजूद परिवार को बताया कि पति की मौत एक्सीडेंट में हुई है। लेकिन, गांव में अंतिम संस्कार से पहले ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर दिया। घटना जयपुर के बगरु इलाके की है।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ममता देवी (28) जयपुर जिले में फागी तहसील स्थित भगवत सिंहपुरा की रहने वाली है। जो जयपुर में अपनी पति के साथ किराए से रहती थी। हत्या के बाद ममता अपने पति का शव मंगलवार को गांव ले गई थी। इस बीच जयपुर में महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर मौत पर संदेह जताया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तब कमरे में दीवारों पर खून के छींटे लगे हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार को रुकवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें कई गहरी चोटें सामने आई। इसके बाद मृतक के भाई ताराचंद बैरवा की रिपोर्ट पर आरोपी पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला
पूछताछ में सामने आया कि ममता और उसका पति सूरजमल बैरवा यहां जयपुर के बगरु इलाके में बेगस रोड पर दरसुलिया बस्ती में अपने लिए एक कमरे का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इस दौरान पति-पत्नी पड़ोसी कमलेश बैरवा के घर में रह रहे थे। सूरजमल को शराब की आदत थी। ऐसे में आए दिन उसका पत्नी ममता से झगड़ा होता था।
शराब पीकर मारपीट कर रहा था पति
जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी को रात साढ़े 10 बजे बाद भी रोजाना की तरह सूरजमल शराब पीकर घर आया। उसने ममता से मारपीट और गाली-गलौज शुरु कर दी। इससे तंग आकर ममता ने कमरे में रखे हथौड़े से नशे में धुत सूरजमल के सिर पर वार कर दिया। इससे सूरजमल की मौत हो गई। इसके बाद ममता ने वारदात को छुपाने की कोशिश की। उसने घर में बिखरे खून को साफ कर दिया। गांव में फोन कर परिवार को बताया कि सूरजमल की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वे शव को फागी अपने गांव ले गए। इस बीच पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। तब एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत व एसीपी रायसिंह बेनीवाल मौके पर पहुंचे। मामला संदिग्ध होने पर बगरु थानाप्रभारी हरि सिंह व प्रोबेशनर आरपीएस अंशु जैन को फागी भेजा गया। जहां पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाया। ममता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने पति की हत्या करने का खुलासा किया।

Join Whatsapp 26