
मंदिरों में रखे दानपात्र नहीं है सुरक्षित, फिर चोरों ने मंदिर में किया हाथ साफ






खुलासा न्यूज देशनोक। जिले मे पिछले काफी दिनों मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग पूरी तरह से सक्रिय है जो आये दिन शहर व उसके आस पास ग्रामीण क्षेत्रों मे बने मंदिरों में घुसकर वहां पर रखे दानपात्र व चांदी का सामान चोरी कर ले जाते है। ऐसा ही मामला देशनोक के पलाना में स्थित सती दादी मंदिर में कोई अज्ञात जना घुसकर वहां रखा दानपात्र में रखे नगदी व चांदी का छत्र चोरी कर ले गया है। इस संबंध में रामरख पुत्र पुराराम निवासी पलाना ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी जगदीश सिंह को दी गई है।


