Gold Silver

वैक्सीन लगाने का टारगेट पूरा करने के लिए बदले नियम, अब बिना नंबर भी लगवा सकते हैं टीका

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना वैक्सीन का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था। लेकिन अब जब वैक्सीन आ गई है तो हेल्थवर्कर तय वक्त से वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं। राजस्थान के बीकानेर में भी कुछ ऐसा ही हाल है। पहले दिन यानी शनिवार को जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो बीकानेर में तय लक्ष्य 500 में से सिर्फ 191 को ही टीका लगा। उसमें भी खास बात यह रही कि जिन 500 हेल्थवर्कर को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया गया था, उन लिस्ट से सिर्फ 131 ही पहुंचे। बाकी 44 अन्य हेल्थवर्कर थे। बीकानेर जैसा ही हाल राज्य के अन्य शहरों में भी है।
टारगेट पूरा करने के लिए बदले नियम
वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने क लिए अब बीकानेर में नियम बदल दिए गए हैं। सोमवार से उन सभी लोगों को बिना नंबर टीका लगाने की छूट दे दी गई है, जिन हेल्थवर्कर ने संबंधित वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अब सूची में नाम आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला कलक्टर नमित मेहता से स्वीकृति मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने बीकानेर के 5 वैक्सीनेशन सेंटर पर यह व्यवस्था कर दी है।
बीकानेर में अब तक कुल 15 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। फिलहाल, जिले में वैक्सीन लगाने के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें हर दिन 100-100 यानी कुल 500 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है।
आज यहां होगा टीकाकरण
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नए व पुराने भवनों में वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा जिरियेट्रिक सेंटर पर टीकाकरण होगा। साथ ही, डायबिटिक सेंटर पर भी टीकाकरण होगा। शहरी क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल में भी टीकाकरण हो रहा है। सेटेलाइट अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

Join Whatsapp 26