
वूलन कपड़े चाहिए तो बंसल शोरूम आइये,वूलन सेल धमाका






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बंसल ग्रुप द्वारा अपने सभी शोरूम्स बंसल ड्रैसेज, बंसल साडिज़ (खजांची मार्किट) ,बंसल लाइफस्टाइल( पंचसती सर्किल), बंसल गारमेंट्स (रोशनी घर चौराहा) पर सभी प्रकार के वूलन आईटम स्वेटर, लेडीज़ ब्लेजर, कार्डिगन, वूलन शर्ट, जॉकेट, स्वेड, वुलन कुर्ती, वूलन लोवर, आदि पर 20 प्रतिशत का ऑफ सीजऩ डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ग्रुप के एम डी सुशील बंसल ने बताया कि वूलन ऑफ सीजऩ सेल का ग्रहकों में विशेष आकर्षण रहता है और आज से ही सेल प्रारम्भ हुई है। ग्राहकों में इस सेल का बहुत अधिक उत्साह है वे अपनी अगली सर्दियों की तैयारी भी इस सेल में कर लेते हैं और लगभग सात से दस दिन में पूरा स्टॉक किलयर हो जाता है।


