Gold Silver

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा,जीएसएस का होगा भौतिक मूल्यांकन,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पांचू थानान्तर्गत ढिगसरी गांव में जीएसएस में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे एक युवक की मौत को लेकर पीबीएम स्थित मोर्चरी के आगे ग्रामीणों ने धरना देकर शव न उठाने पर अड़ गये। इस दौरान मौके पर पहुंचे नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने घटना पर रोष जताते हुए जीएसएस पर काम करवा रही ठेका कंपनियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं। मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता करन पहुंचे बिजली विभाग के एक्सईएन भूराराम चौधरी व एईएन विकास गुप्ता के सामने अपनी जमकर भड़ास निकाली। ग्रामीणों ने कहा कि बार बार आग्रह के बाद भी विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं करते है। जिसकी वजह से पिछले एक माह में तीन परिवारों के चिराग बुझ गये है। इस पर विश्नोई ने उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला पर फोन पर बातचीत कर शिकायत की और विरोध जताया कि जीएसएस पर ठेकेदार सरकार की ओर से तय मापदंडों के अनुरूप काम नहीं कर रहे है। उनके पास पर्याप्त विद्युत उपकरण नहीं है। यहीं नहीं ठेकेदार 24 घंटे की ड्यूटी के लिये तीन कार्मिकों की नियुक्ति की बजाय एक ही कार्मिक से लगातार 24 घंटे ड्यूटी करवाकर उनका आर्थिक,शारीरिक व मानसिक शोषण करता है। इस पर डॉ कल्ला ने विधायक व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही नोखा के सभी जीएसएस का भौतिक सत्यापन करवाकर उनकी हकीकत सामने लाई जाएगी। साथ ही मृतक को बीमा क्लेम के तहत पांच से सात लाख रूपये की राशि का मुआवजा जल्दी ही दिलवा दिया जाएगा। यहीं नहीं सभी जीएसएस पर समूचित विद्युत उपकरणों की उपलब्धता करवा दी जाएगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव उठाने की हामी भरी।

https://youtu.be/4Ofhbh73nKM

Join Whatsapp 26