
इस पापड़ व्यवसायी ने न लोन चुकाया,फैक्ट्री से मशीनें भी की गायब






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के एक पापड़ व्यवसायी द्वारा लोन न चुकाने तथा लोन देने वाले सरकारी उपक्रम के निरीक्षण में फैक्ट्री से मशीनें गायब करने का मामला जामसर थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि आरोपी कालू निवासी ओंकारमल राठी ने रानी बाज़ार चौपड़ा कटला स्थित राजस्थान वित्त निगम से पापड़ की फैक्ट्री लगाने हेतु बीस लाख का लोन लिया था। लोन राशि से मशीनें खरीदी गई। लेकिन आरोपी ने समय निकल जाने पर भी लोन नहीं चुकाया। वहीं जब वित्त निगम ने खारा स्थित श्याम फूड इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री संभाली तो वहां से मशीनें भी गायब थीं। वित्त निगम के उप प्रबंधक सुरेश कुमार मेघवाल के अनुसार आरोपी की फैक्ट्री कब्जे में ली गई है। पुलिस ने धारा 420 व 406 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई ग्यारसी लाल कर रहे है।


