बाइक चोर गिरोह का खुलासा, बाल अपचारी सहित तीन पकड़े, 12 बाइकें बरामद

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, बाल अपचारी सहित तीन पकड़े, 12 बाइकें बरामद

श्रीगंगानगर। जिला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीते कई दिनों से शहर में लगातार बाइकें चोरी हो रही थी। इस पर पुलिस ने एक गिरोह का पता लगाते हुए बाल अपचारी सहित 3 को गिरफ्तार किया है। चोरी के 12 बाइक भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, इनसे कुछ और बाइक बरामद होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पवन बावरी और संजय बावरी (पुत्र श्रवण) निवासी चक 4-सी (बड़ी) औडकी थाना हिंदुमलकोट तथा एक बाल अपचारी को काबू किया है। गिरोह का सरगना सन्नी नायक है, जो जवाहरनगर थाना क्षेत्र में चक 1-डी के समीप रामदेव कॉलोनी का निवासी है। गिरोह में राजेश पुत्र भैराराम बावरी और अंग्रेज सिंह उर्फ गैजी रायसिख निवासी चक एक सी थाना हिंदुमलकोट भी शामिल हैं। सन्नी, राजेश और अंग्रेज सिंह फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपी श्रीगंगानगर शहर से बाइकें चोरी करते थे। यहां से चुराई बाइकों को ओडकी की तरफ ले जाकर कम कीमत पर बेचान कर देते थे। शहर में लगातार बाइकें चोरी की वारदातें हो रही थीं, जिस का सुराग लगाने के लिए डीएसपी (शहर) अरविन्द बैरड़ तथा शहर के सभी थाना प्रभारियों को पिछले दिनों कड़े निर्देश दिए थे। डीएसपी के सुवरविजन में कोतवाल गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अभय कमांड सेंटर के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज चेक कर, तकनीकी माध्यमों व गुप्त स्त्रातों के आधार पर बाइक चोर गिरोह तक पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |