पालिका चुनाव: झंवर के भंवर में फसी कांग्रेस,मंच बने भाजपा-कांग्रेस के लिये सिरदर्द

पालिका चुनाव: झंवर के भंवर में फसी कांग्रेस,मंच बने भाजपा-कांग्रेस के लिये सिरदर्द

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की तीन पालिकाओं के लिये 28 जनवरी को होने जा रहे चुनावों में इस दफा रोचकता देखने को मिलेगी। यहां प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस के लिये तीसरी शक्ति सिरदर्द बन रही है। तीनों ही पालिकाओं में मंच के हाथ पालिका के अध्यक्ष की चांबी होगी। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस ने अभी से ही जोर अजमाईश शुरू कर दी है। जहां नोखा में पहले से ही विकास का पर्याय बने नोखा विकास मंच एक बार पूरी ताकत के साथ चुनावी समर में उतरी है। तो कांग्रेस ने यहां चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को सिम्बल तक नहीं बांटे। ऐसे में मंच का सीधा मुकाबला भाजपा से होना तय हो गया है। वहीं देशनोक में भी देहात कांग्रेस के कोषाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे कौशल दुग्गड़ की अगुवाई में देशनोक विकास मंच भाजपा कांग्रेस के लिये परेशानी का सबब बनता नजर आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस व भाजपा के वोटों में सीधे सीधे सैंधमारी कर रहे इस मंच ने देशनोक के रणनीतिकारों की हवा बिगाड़ दी है। उधर श्रीडूंगरगढ़ मेें भी पूर्व विधायक किशनराम नाई कांग्रेस-भाजपा की राह में रोड़ा बन रहे है। पहले से ही सीपीएम से दो दो हाथ कर रही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों को अब पूर्व विधायक के श्रीडूंगरगढ़ विकास मंच की चुनौती भी मिल सकती है।
चुनाव आयोग में नहीं है पंजीयन
हालांकि देशनोक व श्रीडूंगरगढ़ में इन मंचों को अपनी जमीन तलाशने में समय लगेगा। देशनोक विकास मंच और श्रीडूंगरगढ़ विकास मंच का यह पहला चुनाव होने के कारण इन्हें एक सिम्बल मिल पाना भी टेढ़ी खीर होगा।
नोखा में फिर झंवर के भंवर में फंसी कांग्रेस
नोखा नगरपालिका में एक बार फिर कांग्रेस झंवर के भंवर में फंस गई। जिसकी वजह से कांग्रेस नोखा नगरपालिका में कांग्रेस अपने प्रत्याशी तक नहीं उतार पाई। यहां जो कांग्रेस समर्थक चुनाव मैदान में उतरे है। वे निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में रह गये है। चुनाव नामांकन के अंतिम दिन तक उन्हें सिम्बल नहीं मिले। जिसकी वजह से वे निर्दलीय प्रत्याशी बनकर अपनी भाग्य को अजमा रहे है। मजे की बात तो यह है कि देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी का गृह क्षेत्र होने के बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर फिर पानी फिर गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |