फर्जी अधिकारी बनकर हो रही अवैध वसूली,वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया अलर्ट

फर्जी अधिकारी बनकर हो रही अवैध वसूली,वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया अलर्ट

अजमेर। मेड़ता सिटी और ब्यावर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले फर्जी वाणिज्यिक अधिकारी बनकर अवैध वसूली की वारदातों से बचाव के लिए कार्यालय अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर की और से अलर्ट जारी कर व्यापारियों को अवेयर किया गया है। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि फर्जी टीम 10-20 मिनट में ठगी करके भागने की कोशिश में रहती है, व्यवसायी को डराते-धमकाते हैं जबकि विभाग के अधिकारी शालीनता से पेश आते हैं।व्यवसायी विवेक से काम लें, और इस तरह की ठगी से बचें। किसी तरह का कोई संदेह हो तो तुरंत स्थानीय कार्यलय से संपर्क करें। पहचान पत्र मांगे, और सर्वे की लिखित अनुमति दिखाने के लिए कहें। अतिरिक्त आयुक्त के मुताबिक पिछले दिनों संज्ञान में आया कि 11 जनवरी को मेड़ता सिटी में एक स्टोर पर वाणिज्यिक कर विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर फर्म के प्रोपराइटर बाबूलाल टाक को डरा धमकाकर 75 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई थी।गत 13 जनवरी को ब्यावर में भी ऐसी ही वारदात हुई। विभाग की ओर से अजमेर रेंज के सभी व्यवसायियों से अपील की गई है कि यदि कोई वाणिज्यिक कर विभाग का अधिकारी बताता है तो उससे विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र मांगें, सर्वे की लिखित अनुमति दिखाने के लिए कहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |