बीकानेर:पुलिस के लिये चैलेंज बनी ये वारदातें,कैसे पैदा होगा अपराधियों में भय

बीकानेर:पुलिस के लिये चैलेंज बनी ये वारदातें,कैसे पैदा होगा अपराधियों में भय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रहा अपराध अब पुलिस के लिये चुनौती बनता जा रहा है। हालात यह है कि शहर से गांव तक न केवल सैंधमारी की घटनाएं हो रही है। बल्कि जिले में हुए अपराधों को अंजाम देने वालों को पकडऩे में भी पुलिस फेल साबित हो रही है। ऐसे में जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक से इस बात की आशाएं लगाई जा रही है कि वे कई वारदातों को खोलकर आमजन में खराब हो रही खाकी की साख को पुर्नस्थापित करें। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो लूट,चोरी व अन्य अपराधों की बड़ी बड़ी वारदातों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 37 चोरियों व 3 बड़ी लूट की वारदातों को खोलने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। अकेले नयाशहर थाने में सर्वोधिक चोरियों व लूट की वारदात के खुलासे नहीं हो पाएं है। जबकि इस थाना क्षेत्र में प्रदेश के मंत्री,पूर्व प्रतिपक्ष नेता,पूर्व मंत्री का निवास है। यहीं नहीं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष,प्रदेश सचिव,पूर्व सचिव सहित शहर के नामचीन व्यवसायी भी इसी क्षेत्र के वांशिदे है। ऐसे में नयाशहर थाने में बढ़ ही वारदातें सब के लिये चिंता का विषय बनती जा रही है।

इन वारदातों की नहीं सुलझी गुत्थी
हालात यह है कि केवल नयाशहर थाने में लूट की तीन बड़ी वारदातें हो चुकी है। जिसमें एक डाकघर,मरूधरा ग्रामीण बैंक और एक क्रांकरी व्यवसायी से लूट शामिल है। इसी थाना क्षेत्र में 13 चोरी की वारदातों को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुला चैलेंज दे रखा है। मंजर यह है कि इन बड़ी वारदातों में केवल एक चोरी की घटना का ही खुलासा हो पाया है। शेष वारदातों में पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है। अगर केवल इस थाने के अपराध लिस्ट को देखा जाएं तो पिछले एक साल में इसका ग्राफ इतना बढ़ गया है कि शेष थानों को बौना साबित कर दिया। इसके अलावा गंगाशहर थानान्तर्गत सुजानदेसर में एक साथ सात घर, मंदिर, दुकानों में चोरी कर लाखों का माल चोरी,जेएनवीसी थाना इलाके मरुधरा कॉलोनी में महिला थाने के सामने ज्वैलर्स दुकान से करीब सात लाख के जेवरात की चोरी,कोटगेट थाना क्षेत्र धोबीतलाई में बंद मकान से लाखों के नकदी-जेवरात चोरी,नोखा थाना क्षेत्र के बिश्नोई समाज के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मुकाम धाम के दानपात्र तोड़कर ढाई लाख रुपए की चोरी की वारदातों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

शहर से गांव तक सेंध, बदमाशों को रोकने में पुलिस फेल
जिले में चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन्हें रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। चोर घर, दुकान,मंदिरों और खासकर ज्वैलरी की दुकानों को टारगेट बना रहे हैं। चोरों का यह गैंग लोकल है या बाहरी, पुलिस अब तक यह भी पता नहीं लगा पाई है।नई एसपी प्रीति चंद्रा ने जॉइन करने के बाद शाम को पैदल गश्त और आकस्मिक चैकिंग भी शुरू करवाई है। इसके बावजूद वारदातें नहीं रुक रही हैं। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने नागणेचीजी मंदिर के पीछे सुदर्शना नगर में बंद मकान के ताले तोड़ दिए। 5 लाख के जेवर और 20-25 हजार कैश ले गए। सीसीटीवी में तीन युवक कैद हुए हैं। पुलिस मौके पर मिले सबूतों के आधार पर बदमाशों का सुराग लगा रही है। नागणेचीजी मंदिर के पीछ सुदर्शना नगर के मकान बी-4-573 में रहने वाले मोहम्मद रफीक पत्नी का इलाज कराने जयपुर गए है ं। एक महीने से मकान बंद था। पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार मकान संभाल रहे थे। इसी दौरान चोरों ने बंद मकान की रेकी की। बुधवार रात मौका देखकर ताले तोड़ दिए। घर के दोनों कमरे खंगाले।गुरूवार को पिछले दिनों नापासर के हेमेरा गांव में दो दुकानों से लाखों के नकदी-जेवरात चोरी कर ले गए। इसी तरह जामसर में महंत के यहां 50 लाख की चोरी का भी अब तक खुलासा नहीं हुआ।

पुलिस चौकियों की उठने लगी मांग
शहर में बढ़ रही वारदातों को लेकर भयभीत जनता ने अनेक बार जिला व पुलिस प्रशासन से कॉलोनियों में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग उठाई है। किन्तु इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी,श्रीरामसर रोड पर चौकी खोलने के लिये स्थानीय पार्षद,पूर्व पार्षद ने सरकार को पत्र लिखे है। उधर जेएनवी थाना क्षेत्र का पवनपुरी कॉलोनी का एरिया काफी लंबा-चौड़ा है। यहां यूआईटी, गांधी कॉलोनी,करणी नगर सुदर्शना नगर, मरुधरा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के सात सेक्टरों में हजारों रिहायशी मकान है।ं। बीकानेर नर्सिंग होम के सामने मेन मार्केट है। हर कॉलोनी और सेक्टर में दुकानें हैं। ज्वैलरी शॉप हैं। अक्सर चोरी, चेन स्नेचिंग, मारपीट, छीना-झपटी की वारदातें होती हैं।पास में घड़सीसर रेलवे क्रॉसिंग है। रेलवे क्रॉसिंग के पास से जाने वाली सड़क सीधे जोधपुर बाईपास पहुंचती है। इस रास्ते से बदमाश आसानी से शहर के बाहर निकल भाग सकते हैं। एरिया की आबादी को देखते हुए थाने की मांग होने लगी है, लेकिन अभी तक यहां चौकी तक नहीं है। पवनपुरी एरिया में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस चौकी स्थापित करना जरूरी हो गया है।

ये नाकामी की चार बड़ी वजह
1. रात की गश्त ज्यादातर मुख्य मार्गों,चौराहों पर होती है। गली-मोहल्लों या दूरदराज की बाहरी कॉलोनियों में पुलिस की गाडिय़ां भी नजर नहीं आती हैं।
2. देर रात तक लोग बाहर घूमते मिल जाएंगे। दूसरे राज्य और जिलों की गाडिय़ां दौड़ती मिलेंगी। पुलिस इनको रोककर छानबीन नहीं करती।
3. चोरी की वारदातें रोकने और चोरों को पकडऩे के लिए आमजन से सहयोग का प्रयास नहीं होता। पुलिस मित्र केवल कागजों में है। सीएलजी सदस्य भी सिर्फ मीटिंग वाले दिन ही बुलाए जाते हैं। आमजन ना तो बीट कांस्टेबल को जानते हैं और ना ही कांस्टेबल को अपनी बीट के मुअज्जिज लोगों की जानकारी होती है।
4.कोरोना काल के बाद होमगार्ड की रात्रि गश्त की ड्यूटियां हटा दी गई है। जबकि शहर में पहले होम गार्डस रात्रिकालीन ड्यूटियां मुस्तैदी से देते रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |