
सर्दी का असर कम हुआ, बीकानेर में न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री सेल्सियस






बीकानेर। बीकानेर संभाग में तापमापी का पारा कभी ऊपर और कभी नीचे की ओर हिचकोले खा रहा है। पिछले दिनों माइनस के पास पहुंच रहा न्यूनतम पारा अब दहाई तक पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान ने बीस से ऊपर पहुंचना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी लौटकर आयेगी।
शुक्रवार को बीकानेर में न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। जो सामान्य तापमान से अब महज दो डिग्री सेल्सियस ही कम रह गया है। उधर, चूरू में पिछले दिनों न्यूनतम तापमान -2 डिग्री तक पहुंचा था लेकिन अब यह आंकड़ा 9 डिग्री सेल्सियस हो गया। श्रीगंगानगर में भी अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है तो न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस है।


