परिवहन विभाग का नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण प्लांट पर छापा, बकाया टैक्स वाले 13 वाहन जब्त

परिवहन विभाग का नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण प्लांट पर छापा, बकाया टैक्स वाले 13 वाहन जब्त

श्रीगंगानगर। परिवहन विभाग ने नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण कंपनी के प्लांट पर छापा मारकर टैक्स बकाया हाेने पर लाेडर सहित 13 वाहन जब्त किए हैं। ये वाहन हाइवे पर सड़क निर्माण सामग्री ढाेने व पेवर बिछाने आदि के काम में उपयाेग लिए जा रहे थे। इनका लंबे समय से टैक्स बकाया है। मैसर्स एमबीएल सड़क निर्माण कंपनी के वाहनाें का टैक्स बकाया हाेने की जानकारी मिलने पर जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने राजियासर थाना क्षेत्र में माेकलसर के पास इस कंपनी के प्लांट पर पहुंची। टैक्स बकाया हाेने पर कंपनी के डंपर, लाेडर, पेवर मशीन, मिक्सचर सहित कुल 13 वाहन जब्त कर लिया।

जिला परिवहन अधिकारी विनाेद लेघा ने बताया कि इन वाहनाें का 12 से 13 लाख रुपए टैक्स बकाया है। ये वाहन नेशनल हाइवे पर सड़क निर्माण के काम में उपयाेग में लिए जा रहे थे। उन्हाेंने बताया कि जिन वाहनाें का टैक्स बकाया है उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की टीम में परिवहन उप निरीक्षक देवेंद्र, भूपेंद्र कुमार, आदित्य जांगड़ा व स्टाफ कर्मी शामिल थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |