Gold Silver

रखरखाव के अभाव में धूंल फांक रहा है एसकेलेटर,लिफ्ट भी खराब

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आम यात्रियों से रेलवे सुविधाओं के नाम पर करोड़ों वसूल करता है। लेकिन हकीकत में रेलवे के कई दावें फेल हो जाते है। बात बीकानेर की ही करें तो यहां रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों और सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिये एसकेलेटर और लिफ्ट की सुविधा को शुरू करवाया गया। जिसका केन्द्रीय मंत्री ने लोकार्पण भी किया। लेकिन कुछ महीनों के बाद ही यह दोनों सुविधाओं से आम यात्री और सीनियर सिटीजन महरूम होने लगे। इसका बड़ा कारण रख रखाव के अभाव में इनकी दुर्गति होना है। इसको लेकर अनेक बार रेलवे से जुड़ी संस्थाओं ने ज्ञापन देकर रेलवे बोर्ड का ध्यान भी आकर्षित किया। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। ऐसे में लाखों रूपये की लागत से तैयार एसकेलेटर और लिफ्ट आज धूंल फांक रहे है।

उधर रेल यात्री हेल्प कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ां (एसकेलेटर) व लिफ्ट को ठीक कराने की मांग की है। झूमरसा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के बाद वर्तमान में अनलॉक चल रहा है और बीकानेर स्टेशन से गाडिय़ां भी चलनी शुरु हो गयीं हैं हालांकि अभी उतनी ट्रेनें नहीं चल रही है जितनी लॉकडाउन से पहले थी, लेकिन फिर भी कुछ चंद ट्रेनें चल रही है और सफर करने वाले यात्रियों का आवागमन भी होना शुरु हो गया है या यूं कहें कि यात्रा करने वालों की स्टेशन पर गाड़ी पकडऩे के लिए चहल-पहल शुरु हुई है। उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों ने उनसे स्टेशन पर लगी लिफ्ट व एसकेलेटर नहीं चलने की जानकारी दी इसके लिए उन्होंने रेलवे से जल्द से जल्द एसकेलेटर व लिफ्ट ठीक कराने की मांग की है ताकि रेलयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। वैसे भी कई बार ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्री को दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे प्लेटफॉर्म पर आना व जाना लगा रहता है इसके लिए एसकेलेटर व लिफ्ट के ठीक होने की जरुरत अब महसूस की जा रही है। सोनी ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव से लिफ्ट और एसकेलेटर ठीक कराने की मांग की है।

Join Whatsapp 26