एसपी प्रीति ने सिंह को टाउन व बिश्नोई को रावतसर थाना प्रभारी बनाया

एसपी प्रीति ने सिंह को टाउन व बिश्नोई को रावतसर थाना प्रभारी बनाया

हनुमानगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बुधवार को एक आदेश जारी कर रावतसर और टाउन थाना में प्रभारी नियुक्त किए। इसमें अपराध सहायक लक्ष्मण सिंह को टाउन थाना प्रभारी और बीकानेर से स्थानांतरित होकर आए अशोक बिश्नोई को रावतसर थाना प्रभारी लगाया गया। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर रिक्त पदों पर दोनों थाना प्रभारियों को लगाया गया है। गौरतलब है कि टाउन के तत्कालीन थाना प्रभारी रमेश माचरा और रावतसर के दाम वाली अरुण चौधरी ने स्वेच्छा से दूसरे विभागों में स्थानांतरण का लिया था। रावतसर के नवनियुक्त थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि वह गुरुवार सुबह ज्वाइन करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |