
खेत में कीटनाशक छिड़काव करते व्यक्ति की मौत





महेश देरासरी
ख्रुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव राणीसर के खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय कीटनाशक का असर चढऩे से व्यक्ति की मौत हो गई। महाजन थाना के हेड कॉन्स्टेबल मदनलाल जांगू ने बताया कि बुधवार दिन में राणीसर निवासी नंदराम पुत्र तारुराम जाट उम्र 41 वर्ष अपने खेत मे कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। उसी दौरान उसे खरपतवार नाशक कीटनाशक चढने से बेहोश होकर गिर गया । खेत के पास में ही भेड़ चराने वाले रेवडिय़े ने उसे खेत में देखा तो परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलने पर परिजन खेत पहुंचे और उसे उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । इस सम्बंध में मर्ग मृतक के बड़े भाई गिरधारी पुत्र तारुराम ने मर्ग दर्ज करवाई है।


