राष्ट्र विकास के लिए युवा सशक्तिकरण भी जरूरी- डॉ. गुप्ता

राष्ट्र विकास के लिए युवा सशक्तिकरण भी जरूरी- डॉ. गुप्ता

ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
शाहीन व अनमोल बने प्रथम विजेता
खुलासा न्यूज,बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान की नेशनल एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र विकास के लिए युवा सशक्तिकरण भी जरूरी है। संस्थान की जिलाध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि संगठन व सेवा की भावना से देश का विकास संभव है। डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया, जिसमें शाहीन कादरी, अनमोल अग्रवाल प्रथम स्थान, श्वेता, गरिमा आचार्य, खुशबू बुच्चा, रामनिवास राजपुरोहित द्वितीय स्थान व अर्चिता अग्रवाल, पुखराज मेघवाल, मोहम्मद जावेद, विष्णुशंकर तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही जितेंद्र धुंधवाल, अनुराग गुप्ता, हैदर मौलानी, योगेश राव व कोमल जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हसन खान द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अतिथि पवन व्यास को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा कर शहर का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रमेश सियोता, सुरेंद्र जोशी, अयूब कायमखानी, विजय कोचर, कौशल गोस्वामी, नितिन खत्री, आशीष गर्ग, मनीष डागा, रोहित भारती, श्याम पंडित, ज्योत्सना रावत, सरिता गोस्वामी, एडवोकेट सकीना, नीति शर्मा, स्मिता बंसल, रितु गोम्बर आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |