
ऐसे कैसे सुधरेगें हालात,रोजाना जाम हो गया आम,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये रोजाना योजनाएं बनाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर में जाम अब आम हो चला है। जिसका नजारा बुधवार को केईएम रोड पर देखने को मिला। जहां घंटों वाहनों की लंबी लंबी कतारों के बीच यहां से गुजरने वाला परेशान और तंग रहा। मंजर यह रहा कि इतना लंबे समय तक लगे इस जाम को व्यवस्थित करने के लिये यातायातकर्मी नदारद दिखे। बताया जा रहा है कि मक्रर संक्राति की खरीददारी को लेकर बाजारों में भीड़ के चलते यह जाम लग गया था। लेकिन पूर्व नियोजित यातायात व्यवस्था के अभाव में ऐसे हालात आएं दिन देखने को मिलते है।
https://youtu.be/8JHr6-D_KBM
महज हेलमेट को लेकर ही फोकस
आएं दिन लगने वाले ऐसे जाम को लेकर ट्रेकिक पुलिस द्वारा कोई नियोजित कायदे तय नहीं किये जाते है। त्यौहारी सीजन को देखते हुए उस प्रकार की नफरी तक नहीं लगाई जाती है। महज हेमलेट चैकिंग को लेकर ही यातायातकर्मियों का फोकस रहता है। जिसके चलते त्यौहारों के समय इस प्रकार के जाम आम हो जाते है। इसका प्रमुख कारण केईएम रोड से कोटगेट तक की दुकानों के बाहर पड़े सामान को भी माना जा रहा है। जिनको लेकर प्रशासन कभी कभार ही चेत अवस्था में आता है।
छुटभैया दुकानदारों पर सख्ताई,बड़ों पर ढिलाई
हालात यह है कि शहर के इस व्यस्ततम मार्ग पर सड़क पर बैठे छुटभैया दुकानदारों पर यातायातकर्मी सख्ताई करते नजर आते है। जबकि इन दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस नाममात्र की कार्यवाही कर इतिश्री कर लेती है।
पार्किग का अभाव
मजे की बात यह है कि यहां करीब पांच से सात बड़े बड़े मार्केट व मॉल होने के बावजूद यहां पार्किग की समूचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या हमेशा बनी रहती है। यातायात सलाहाकार समिति की बैठकों में केवल चर्चाएं होती है। किन्तु धरातल पर कोई काम नहीं होता है। जिसकी वजह से जाम लगता ही रहता है और यह शहरवासियों व स्थानीय दुकानदारों के लिये नासूर बनता जा रहा है।


