Gold Silver

90 निकायों में चुनावः कांग्रेस पर्यवेक्षक आज सौंप सकते हैं तीन-तीन नामों का पैनल

जयपुर। प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों में हो रहे चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी कर रहे कांग्रेस पर्यवेक्षक आज रात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को दावेदारों के तीन-तीन नामों के पैनल सौंप सकते हैं। कई पर्यवेक्षकों ने भी इसके संकेत दिए हैं। पर्यवेक्षकों की भूमिका निभा रहे कांग्रेस के जिला प्रभारी दो दिन से लगातार अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में विधायकों और स्थानीय नेताओं के साथ दावेदारों से वन टू वन मुलाकात कर उनसे उनकी जीत के समीकरण जान रहे हैं, साथ जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को लेकर लगातार फीडबैक भी ले रहे हैं।

कहा जा रहा है कि आज शाम तक पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचकर पीसीसी मुख्यालय को तीन-तीन नामों का पैनल सौंप देंगे। जिसके बाद गुरुवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा एक-एक नाम पर मंथन कर नामों को फाइनल करेंगे, उसके बाद सूची को फाइनल कर पुनः पर्यवेक्षकों को सूची सौंप देंगे। ऐसे में पर्यवेक्षक वापस जाकर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे।

15 जनवरी है नामांकन की आखिरी तारीख
वहीं 90 निकायों के चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख कल हैं, कल दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, ऐसे में कांग्रेस का प्रयास है कि 14 जनवरी तक निकायों चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाए। गौरतलब है कि निकाय चुनाव में पीसीसी पदाधिकारियों को ही इस बार चुनाव पर्यवेक्षक लगाया गया है।

Join Whatsapp 26