ड्यूटी के दौरान एक साथी की मौत के बाद गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में लगाई आग, ऑफिस में जमकर तोड़फोड़

ड्यूटी के दौरान एक साथी की मौत के बाद गुस्साए मजदूरों ने एंबुलेंस में लगाई आग, ऑफिस में जमकर तोड़फोड़

नागौर। नागौर के मुंडवा स्थित अंबुजा सीमेंट के प्लांट में देर रात एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। साथी की मौत से अन्य मजदूर आक्रोशित हो गए। सुबह होते-होऐ मजदूरों की भीड़ उग्र हो गई। मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों में आग लगा दी। ऑफिस के एक हिस्से में जमकर तोड़फोड़ की। मुंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन हालत इस कदर बिगड़ गए थे कि पुलिस संभाल नहीं सकी। पुलिस ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात एक मजदूर की गिरने से मौत हो गई। जब अन्य मजदूरों को साथी की मौत की खबर लगी तो वह वहां पहुंच गए। इस दौरान प्रबंधन ने शव के पास मजदूरों को नहीं जाने दिया। इसके बाद मजदूर आक्रोशित हो गए। वह हंगामा करने लगे। पथराव करने के बाद मजदूरों ने फैक्ट्री में खड़े वाहनों में आग लगा दी। वहां खड़ी एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया।

मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री में उनसे लगातार काम करवाया जा रहा है। मजदूरों की सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा मजदूरों ने फैक्ट्री के कर्मचारियों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।

मुआवजे की मांग
एंबुलेंस में आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। मजदूरों की मांग है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। ऐसा नहीं होने तक वे मौके पर जमे रहेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |