पूर्व मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, आपत्तिजनक फोटो डाली

पूर्व मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, आपत्तिजनक फोटो डाली

गया.बिहार में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. इसके शिकार हुए बिहार सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता प्रेम कुमार. बीजेपी नेता प्रेम कुमार का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया और उनके अकाउंट से अश्लील तस्वीर पोस्ट कर दी. गया शहरी क्षेत्र से बीजेपी विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि मंगलवार लगभग 3 बजे जब उन्होंने अपना फेसबुक खोला तो उसमें किसी युवती की फोटो अपलोड की हुई थी. ये तस्वीर देखकर बीजेपी विधायक चौंक गए. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है. फिर उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है.

पूर्वी मंत्री ने सबसे पहले इसकी शिकायत एसएसपी आदित्य कुमार से की. इसके बाद कोतवाली थाना में अज्ञात हैकर पर मामला दर्ज कराया है, वहीं पुलिस इस हैकर के बारे में पता लगाने में जुट गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही साइबर क्राइम से जुड़ कर लोगों को ठगने वाले बोधगया से 16 युवकों की गिरफ्तारी हुई थी. इन सभी को जेल भेज दिया गया था.

पुलिस शहर के ऐसे सभी गिरोह के बारे में तलाश कर रही है. बता दें कि हैकर आम और खास दोनों लोगों को अपने चपेट में ले रहे हैं. इस मामले में गया एसपी का कहना है कि गया एसएसपी आदित्य कुमार ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच के लिए गया पुलिस साइबर एक्सपर्ट की सलाह ले रही है.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |