
आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया व्यापारी से ठगी करने वाला






खुलासा न्यूज,बीकानेर। करीब दो माह पहले एक स्वर्ण व्यापारी से धोखाधड़ी कर सोने-चांदी के आभूषण की ठगी करने वाला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अहमदाबाद निवासी जयकुमार बच्छावत को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। थानाधिकारी नवनीत के अनुसार 9 नवंबर 20 को रामपुरिया हवेली के पास रहने वाले लालचंद सोनी ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि जयकुमार बच्छावत ने उसे विश्वास में लेकर सोने-चांदी के जड़ाऊ के 50 लाख कीमत के आभूषण की धोखाधड़ी कर ठगी कर ली। जिस पर पुलिस की एक टीम का गठन किया। यह टीम अहमदाबाद, कोलकता व जयपुर में आरोपी की तलाश कर रही थी। 11 जनवरी को पुलिस की टीम आरोपी जय कुमार को जयपुर शहर से दस्तयाब कर बीकानेर लाई। जहां उसे गिरफ्तार कर आभूषणों की बरामदगी हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जय कुमार ने बीकानेर शहर के कई व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी की है।


