
अस्पताल से घर लौट रही महिला को बोलेरो ने मारी टक्कर,मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अपने पुत्रवधु का प्रसव करवाने के लिये अस्पताल से वापस घर लौट रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नोखा उपखंड के जसरासर गांव में सीएचसी के समीप बस का इंतजार कर रही उतमादेसर निवासी 50 वर्षीय भंवरी पत्नी खियाराम जाति मेघवाल को एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भंवरी देवी अपने पुत्र वधू की डिलीवरी के लिए अस्पताल आई थी, वापस अपने गांव लौटने के दौरान बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर जसरासर पुलिस मौके पर पहुंची।फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।


