
बाल बाल बचे राजस्थान भाजपा के ये दो नेता,हुआ हादसा






जयपुर। सोमवार को हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में भाजपा के दो बड़े नेता बाल बाल बच गये। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन मंत्री चन्द्रशेखर अलग अलग हादसों में बाल बाल बच गये। जानकारी के अनुसार जयपुर से दिल्ली के बीच हुए इन हादसों में प्रदेशाध्यक्ष पूनिया के उंगली में फेक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि जयपुर से दिल्ली जाते समय रास्ते में पूनिया की कार के आगे सांड आ गया। अचानक आएं इस सांड की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। लेकिन ड्राइवर सीताराम की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर चन्द्रशेखर भी दिल्ली से जयपुर लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। गनीमत रही ड्राइवर आनंद ने संभलते हुए गाड़ी को कट मारकर साइड में ले लिया। किन्तु इस वक्त तक उनकी गाडी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। परन्तु न तो चन्द्रशेखर के लगी और न ड्राइवर को चोट आई।


