Gold Silver

शहर के अलग अलग स्थानों पर पुलिस की जुआरियों पर कार्यवाही

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों के बाद सभी थानाधिकारियों ने अपने अपने थानों में होने वाले अपराधों पर लगामा लगाने के लिए क्षेत्र पर्ची स्ट्टा, ताश के पत्तों पर खेले जाने वाले जुए पर लगाने के लिए कोटगेट थाने ने कार्यवाही करते हुए मटका गली के पास बने शराब के ठेेके के पास एक युवक खाईवाली करता रहा था। पुलिस के हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम ने कार्यवाही करते हुए विजय कुमार पुत्र रामेश्वर लाल को पकड़ा उसके कब्जे से 530 रुपये बरामद किये। वहीं मटका गली के महादेव मंदिर के पास सउनि ने कार्यवाही करते हुए कांति पुत्र सुभाष को पकड़ा उसके कब्जे से 525 रुपये बरामद किये। वहीं नयाशहर पुलिस ने पूगल फांटा के पास हैड कां. राजेश ने कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे पांच जनों को पकड़ जिसमें संजीव, अलारख, गणेश, भवानी व पवन को दबोचा उनके कब्जे से 1270 रुपये बरामद किये। बीछवाल पुलिस ने बीकाजी के फैक्ट्ररी के पास गोटियों पर जुआ खेल रहे मोदक , रामकृष्ण, पतचारा को पकड़ा इनके कब्ज से 570 रुपये बरामद किये। वहीं बबलू चाय की कैटीन के पास बीछवाल पुलिस के हैड कांनि विजय कुमार ने कार्यवाही करते हुए प्रदीप, स्वपन मोद, को दबोचा यह लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 510 रुपये बरामद किये है।

Join Whatsapp 26