
कोहरे के चलते हुआ सड़क हादसा, एक के बाद एक तीन ट्रेलर में हुई भिड़ंत, सात घायल






उदयपुर। उदयपुर के कोटडा में भीषण सड़क हादसे में 7 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र के आक्यावड के समीप हुआ था। जहां कोहरे के कारण लगातार तीन ट्रोले आपस में भिड़ गए। जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त ट्रॉलो को हटाया और जाम खुलवाया। इसके बाद में घायलों को बेकरिया सीएचसी ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। बेकरिया थाना पुलिस ने बताया कि आक्यावड के समीप कोहरे के चलते आज सड़क हादसा हो गया था। हादसे में ट्रेलर पलटने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। वहीं सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार करवाया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा दृश्यता की कमी के चलते हुआ था। जिसमें पीछे से आ रहे लगातार तीन ट्रेलर में टक्कर हो गई।


