
श्रद्धालुओं से भरी कार-मिनी ट्रक भिड़ंत में 1 की मौत, कटर से काटकर शव कार से निकाला






बयाना (भरतपुर). बीती रात 12 बजे भरतपुर जिले के बयाना-हिंडौन राजमार्ग पर समोगर गांव के समीप बकरियों से भरे मिनी ट्रक व करौली के कैलादेवी दर्शन को जा रहे उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी श्रद्धालुओं से भरी ईको कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं मिनी ट्रक के भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पहिये निकल गए। हादसे में कार ड्राइव कर रहे युवक आगरा के कल्याणपुरा निवासी अमन राणा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस का गश्ती वाहन मौके पर पहुंचा और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद चकनाचूर हुई कार में फंसे श्रद्धालुओं को बड़ी मुश्किल के बाद निकाला। हादसे की सूचना देने पर भी 108 एम्बुलेन्स 2 घण्टे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। इस पर पुलिस अपनी जीप में मृतक के शव का दो गंभीर घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
घायलों ने शराब पी हुई थी, 3 घायल अस्पताल से हुए रफूचक्कर
घायलों का उपचार करने वाले नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि सभी पांचों घायलों ने शराब पी हुई थी। सुबह करीब 6 बजे सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल आ गए। जिनके गुस्से को देखकर भर्ती तीन घायल चुपके से अस्पताल से रफूचक्कर हो गए। 2 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद कटर मशीन से काटकर स्टेयरिंग से चिपके मृतक के शव को कार से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान 108 एम्बुलेंस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। घटना की सूचना के बाद 2 घंटे तक भी 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इससे घायल तड़पते रहे। मृतक युवक अमन राणा का सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


