
आरपार सीनियर व वर्ल्ड स्टार सीनियर की टीम रही विजयी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कुम्हार समाज के चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को दो मैच खेले गये। संस्था के मीडिया प्रभारी महावीर जालप ने बताया की पहला मैच आरपार सीनियर भीनासर व एन सी सी के बीच खेला गया। जिसमें आरपार सीनियर भीनासर विजेता रही। जिसमें मैन ऑफ द मैच ओमप्रकाश लखेसर रहे मैन ऑफ द मैच ओटीसी पॉइंट के डायरेक्टर गोपाल नोखवाल,रतनलाल गेदर,चोरूलाल लखेसर व श्रवण के द्वारा पुरस्कार दिया गया। दूसरा मैच वर्ल्ड स्टार सीनियर बंगलानगर व फाइव स्टार के बीच खेला गया। जिसमें वर्ल्ड स्टार सीनियर बंगला नगर विजय रही। जिसमें मैन ऑफ द मैच जयंत गेदर रहे। जिन्होंने आज लगातार तीसरा नाबाद अर्द्धशतक लगाया और तीनों बार ही नाबाद रहे है।


