
कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक में भिड़ंत, 4 लोग घायल





खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेर में श्रीगंगानगर मार्ग पर दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। हालांकि चारों की हालत ठीक है। यहां पीबीएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। यह घटना लूणकरनसर थाना क्षेत्र के दुलमेरा के पास की है। जहां सुबह दो ट्रक आपस में भिड़ गए। एक ट्रक सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ आ रहा था, जबकि दूसरा बीकानेर से श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था। इस मार्ग पर आज घना कोहरा था। सुबह से शाम के बीच दोपहर कुछ घंटे कोहरे से निजात मिली थी। यह घटना सुबह करीब दस बजे हुई। घटना की जानकारी मिलने के साथ लूणकरनसर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


