
लाभूजी कटला स्थित मिठाई की दुकान में लगी आग,मचा हडकंप,देखे विडियो







खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में स्थित लाभूजी के कटले के बाहर स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने से हडकंप सा मच गया। जानकारी के अनुसार जुगलकिशोर मिठाई की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से अफरा तफरी सी मच गई। आग की लपटों से आसपास की दुकानें फटाफट बंद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोटगेट थानाधिकारी संजय सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंच गये। वहीं अग्निशमन की गाडिय़ों से आग पर काबू पाने के लिये खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग का धुंआ देख तमाशबिनों की भीड़ भी जुट गई।
रविवार के कारण नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
शहर के अति व्यस्तम इस इलाके में दुकान में लगी इस आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि रविवार के कारण यहां भीड़भाड़ नहीं थी। यदि सामान्य दिनों में भीड़भाड़ के चलते यह हादसा हो जाता तो शायद जनहानि भी हो सकती थी।
https://youtu.be/iT_AXGH_bKE

