
बीकानेर- घर में घुसकर महिला पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप







बीकानेर। घर में घुसकर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया मुन्नीदेवी निवासी केडली ने रतनाराम,हेमाराम,गिरधारी राम,संतोष पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कल सुबह 9 बजे की हैं। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके घर में प्रवेश किया और गाली-गलौच करने लगे। जब प्रार्थिया ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपी आग बबूला हो गए। इस दौरान आरोपियेां ने प्रार्थिया से लाठी और कुल्हाड़ी से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे प्रार्थिया को शरीर पर कई जगह चोटें भी लगी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

