Gold Silver

समग्र शिक्षा अभियान का बड़ा घोटाला,बजट घालमेल का अजब गौरखधंधा

खुलासा न्यूज,लूणकरणसर। स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के नाम पर चल रहा बजट खपाने का गौरखधंधा सरे आम फलफूल रहा है,और मीडिया द्वारा फोटो एवम वीडियो के माध्यम से सत्य उद्घाटन के बावजूद इस अराजकीय कृत्य को रोका नहीं जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षणार्थी महिलाओं की अनुपस्थिति को लेकर एक दैनिक समाचार पत्र में समाचार प्रकाशन के बावजूद शनिवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही।शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित शारदे बालिका छात्रावास एवम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगियासन में 10:20 तक महिला अध्यापिकाएं कम ही उपस्थित थी।शारदे छात्रावास में चल रहे शिविर में तो 34 मेंसे मात्र 08 उपस्थित थे।वहीं दुसरे शिविर में भी उपस्थित कम ही रही।उल्लेखनीय है कि बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा लूणकरणसर में संचालित कथित प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक लूणकरणसर के शारदे बालिका छात्रावास एवम जोगियासन मिडल स्कूल के प्रशिक्षण केंद्रों पर कुल 68 में से मात्र 1 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थी और 67 नदारद थे पूछताछ करने पर आयोजक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। शिविर का समय सुबह 10 से 5 बजे तक का है लेकिन छात्रावास में चल रहे शिविर में 10:20 तक कुल 08 ही शिक्षिका उपस्थित थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मरक्षा के इन शिविरों के लिए राजकीय विद्यालयों की शारीरिक शिक्षिकाओं अथवा सामान्य अध्यापिकाओं को 10 दिन के लिए भेजा जाता है।वास्तविकता यह है कि इन शिविरों में 68 प्रशिक्षणार्थियों के लिए नाश्ते,खाने कम चाय इत्यादि की व्यवस्था है लेकिन वास्तव में इन आत्म रक्षा शिविरों में महिला अध्यापिकाओं की केवल दिखावे की उपस्थिति है,सही मायनों में प्रशिक्षणार्थी यहां से महज 10 दिन की ड्यूटी ही लेती है।दोनों ही शिविरों की मिनट टू मिनट फ़ोटो एवम वीडियोग्राफी में स्पष्ट है कि इन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों में प्रबंध,भोजन,नाश्ते सहित पारिश्रमिक एवम मानदेय के नाम पर बड़ी राशि का दुरुपयोग हो रहा है।इस संबंध में स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों में उपस्थित प्रभारियों के पास बड़ी संख्या में अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के बारे में कोई जवाब नहीं है।

Join Whatsapp 26