
सही समय पर किया गया निवेश कितना लाभकारी होता है,आप भी जानिएं इस विडियो के जरिये







खुलासा न्यूज,बीकानेर। इंसान रूपये तो कमाता है और जब उसके निवेश की बात आती है तो अपनी इस गाढ़ी कमाई को ओर कैसे बढ़ाएं। इसके बारे में उसके मन में उलझन काफी रहती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे विरले होते है जो सही समय पर सहीं निवेश कर बुलंदियों को छृूते है। आज हम आपको दो ऐसे ही भाईयों के एक रोचक किससे की जानकारी देने जा रहे है। ऐसे ये कहानी है दो भाइयों की जिन्होंने एक ही कम्पनी में 55000 रुपये लगाए। एक भाई ने खरीदा कम्पनी का उत्पाद वहीं उतनी ही राशि से दूसरे भाई ने खरीदे उसी कम्पनी के शेयर।शेयर बाजार से जुड़ी रोचक जानकारियों और कहानियों को अपनी नई वीडियो सीरीज में लाने वाले पीएस इंवेस्टमेंट्स के फॉउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी इस बार भी लेकर आए हैं एक रोचक कहानी। जानिए इस वीडियो में क्या हुआ एक लंबा समय गुजरने के बाद।

