
कम कीमत मार्ट लेकर मकर संक्रति पर बंपर ऑफर







खुलासा न्यूज बीकानेर। कम कीमत मार्ट लेकर आया है तेरुण्डा मकर सक्रांति उपहार वो भी अविश्वनीय कीमत पर सिर्फ अपने द्वारा अपनों के लिये ऑफर पर इसके साथ साथ 70प्रतिशत तक की भारी छूट विभिन्न उत्पाद पर, देर ना करें पहले आये पहले पाये, बता दें कम कीमत मार्ट का बड़ा स्टोर विशाल मेगा मार्ट के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप के अंदर है और इनकी ब्रांच कोरल आदित्य रेजिडेंसी, पुरानी शिवबाड़ी रोड़ राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने व्यास कॉलोनी मे भी है जहाँ आप खरीद सकते हैं सभी ब्रांडेड उत्पाद जैसे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, किचन वेयर, क्रॉकरी, जूसर मिक्सर, खेल कूद, जूता, गीजऱ, हीटर, लगेज, ग्रोसरी और भी बहुत कुछ वो भी एक छत के नीचे, ऑनलाइन से सस्ता, ऑफर सीमित समय तक और स्टॉक रहने तक.9829572188


