ब्रेकिंग: झंवर के आगे झुका प्रशासन, पढ़ें पूरी ख़बर

ब्रेकिंग: झंवर के आगे झुका प्रशासन, पढ़ें पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर के आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना ही पड़ा। प्रशासन ने सारी मांगे मान ली है। मांगे माने जाने पर नारायण झंवर ने धरना समाप्त कर दिया है। आपको बता दें किनोखा शहर से गुजरने वाली क्षतिग्रस्त नेशनल हाइवे सड़क की रिपयरिंग को लेकर पिछले दो दिनों से झंवर आमरण अनाशन कर रहे थे। झंवर की तबीयत खराब होने पर प्रशासन में खलबली सी मच गई । इसके बाद प्रशासन ने झंवर की सारी मांगे मान ली।

Join Whatsapp 26