
घर में घुसकर पिता के साथ की मारपीट, बेटी के फाड़े कपड़े, मामला दर्ज







खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के नयाशहर थाने में परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ लोग घर में घुसकर पिता व नाबालिग बेटी के साथ पहले मारपीट की बाद में बेटी के कपड़े फाड दिये। नयाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बंटी, दिनेश, गणेश पुत्रगण चरणदास जाति हरिजन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरेपी घर में घुसकर परिवादी के पति व नाबालिग बेटी के साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा नाबालिग बेटी के कपड़े फाड कर उसके साथ गलत हरकते तथा उसकी स्त्री लज्जा भंग की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रामचन्द्र उनि को दी गई है।

