
देर रात तीन युवकों के साथ की मारपीट







खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुरुवार रात को 12 बजे दलित समाज के तीन युवकों को अन्य तीन युवकों द्वारा पीटने ओर जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज हुवा है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे गांव बाना में युवक विक्रम मेघवाल अपने भाई वीरेंद्र ओर राजपाल के साथ अपने खेत के रास्ते पर लगा हुवा गेट बंद करने गया तो वहां पास में मौजूद बन्द पड़ी गोटा फेक्ट्री में से आरोपी ओमप्रकाश, विष्णुदत्त ओर एक अन्य बाहर आये और आरोपियों के साथ मारपीट करते हुए उनको जातिसूचक गालियां देने लग गए। पीडि़त युवक पिटाई खाकर अपने खेत मे आ गए तो आरोपी तीनो जने उनके खेत मे भी आये और उनकी माँ, बहिन के साथ भी गालीगलौज की। पुलिस ने विक्रम मेघवाल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच सीओ दिनेश कुमार कर रहे हैं।

